; Target IAS: CONFIDENCE ,TRUST & HOPE ...........

Saturday, December 11, 2010

CONFIDENCE ,TRUST & HOPE ...........

1.एक बार एक गावं ने सोचा क्यों ना हम बारिश के लिए
भगवान से प्रार्थना करे ! स्थान तय हुआ !! सारा गावं
वहा पंहुचा पर एक बच्चा छतरी ले के पंहुचा ! इसको
कहते हैं confidance ?

2.एक साल के बच्चे को हवा मैं उछाला और वो हंस रहा था
क्यों की उसको विश्वास हैं की कोइ उसे पकड़ भी लेगा
इसको कहते हैं trust.

3.हम रोज रात को बिस्तर पे सोने जाते हैं !! हमे पता भी
नहीं की कल् हमारी आँख खुलेगी भी या नहीं पर
फिर भी हम अगले दिन की रूप रेखा बना के सोते हैं
इसको कहते हैं hope
so never lose above three CONFIDENCE ,TRUST & HOPE .............

No comments:

Post a Comment

Study Materials for UPSC

Ancient Indian History R.S. Sharma Spectrum Modern History   Bipin Chandra II S Spectrum Eminent Personalities Makers of Modern India Ramcha...